Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, गोठड़ा पंचायत समिति में शामिल करने का बिरोलवासियों ने किया विरोध



झुंझुनूं 23 अप्रैल 2025 । ग्राम पंचायत बिरोल के राजस्व ग्राम झरड़ावाली ढाणी, झाझड़ियों की ढाणी और ग्राम बिरोल को हाल ही में नवगठित गोठड़ा पंचायत समिति में शामिल करने के आदेश पर स्थानीय नागरिकों ने प्रखर विरोध दर्ज कराया है। इस निर्णय के खिलाफ ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।


ग्रामीणों का कहना है कि उनका प्रशासनिक, सामाजिक और आर्थिक जुड़ाव वर्षों से नवलगढ़ पंचायत समिति से रहा है। नवलगढ़ जाने के लिए पर्याप्त परिवहन साधन उपलब्ध हैं और मार्ग में ही शिक्षा विभाग, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, तहसील कार्यालय, न्यायालय, कॉलेज, साइंस पार्क, बैंक, मुख्य बाजार और बस डिपो जैसी आवश्यक सुविधाएं हैं। वहीं, गोठड़ा में ऐसी कोई सुविधा नहीं है, जिससे ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।


ज्ञापन में ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग को अनसुना किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिससे प्रशासन को मानसिक और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गोठड़ा को पंचायत समिति बनाए जाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बिरोल और इससे संबंधित ढाणियों को उसमें शामिल किया जाना अनुचित और जनविरोधी है।



इस दौरान हरपाल सिंह पूनिया, नरेंद्र कडवाल, जगदीश पूनिया, अनूप शर्मा, बालवीर पूनिया, राजेंद्र पूनिया, जवाहरलाल, महेंद्र, राजेश, धनपत सिंह, कन्हैयालाल, श्री चंद्र नेहरा, रामनिवास, प्रेमचंद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और एक स्वर में इस आदेश को निरस्त करने की मांग की।