Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में पैर फिसला, पहियों के नीचे आया, मौत


 

नवलगढ़ के रेलवे स्टेशन पर शाम को हुई दुर्घटना

नवलगढ़ ( 9 जनवरी 2025 ) कस्बे के रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना घटित हुई, जब एक युवक ने चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास किया, इस दौरान युवक का पैर फिसल गया, में जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बुधवार शाम 7:54 बजे हुई, जब युवक ने रेवाड़ी-सीकर पेसेंजर ट्रेन के डिब्बे पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन असंतुलित होकर वह गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। म मृतक युवक की पहचान 43 वर्षीय मकसूद के रूप में हुई, जो नवलगढ़ के वार्ड 43 के नदीपुरा ने मोहल्ले का निवासी था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युक्क सीकर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन आया था ।

मृतक के तीन बच्चे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी के हैडकांस्टेबल सुरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। इसके बाद पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शोयब खत्री भी मौके पर पहुंचे। मृतक पिकअप गाड़ी चलाता था। पुलिस ने शव को का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है, जहां गुरुवार को पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव परिवार को सौंपा जाएगा।