Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जय किसान आंदोलन के दो दिवसीय अधिवेशन का समापन, छह प्रस्ताव पास किए




नवलगढ़ 23 अप्रैल 2025 । जय किसान आंदोलन का लोहार्गल की यादव धर्मशाला  में  चल रहे दो दिवसीय अधिवेशन का समापन हुआ। अधिवेशन के दूसरे दिन के सत्र की अध्यक्षता  अरविंद सिंह बिजारणियां ने की। इस सत्र में छह प्रस्ताव पास किए गए। इसमें राज्य सम्मेलन प्रस्ताव पारित करता है कि अमेरिकरन साम्राज्यवाद के दबाव में अमेरिकन कृषि जिंसों पर भारत में टैरिफ कम करवाने हेतु अमेरिकी उपराष्ट्रपति बेंस के किसी भी प्रयास के सामने भारत सरकार घुटने टेकना बंद करें, सभी फसलों के लिए एसपी गारंटी कानून बने,  किसान और मजदूरी के सारे कर्ज माफ हो, किसान और मजदूरों के लिए पेंशन 60 साल की उम्र के बाद, विद्युत संशोधन बिल 2020 रद्द हो, मनरेगा मे 200 दिन का काम 700 रुपए मजदूरी प्रतिदिन यह प्रस्ताव पास किए गए।  आखिर में संजय कुमार अमेठी के ऑब्जर्व में 19 मेंबर कमेटी  राज्य कमेटी का चयन किया गया।  इसमें कैलाश यादव,वीर चक्र जयराम सिंह ,मूलचंद चौधरी,विमल यादव,संजय बसोतिया ,महेंद्र काजला ,अनिल मातवा, रमन यादव ,किशन सिंह राठौड़, अरविंद बिजारणिया, शंकर लाल यादव ,रमन रंधावा, राजेश चौधरी ,राजेंद्र पोरवाल,हरिराम मिल ,जयंत खिचड, नेतराम यादव ,प्रियंका तंवर ,हनुमान राम चौधरी यह नाम सर्व समिति से केंद्रीय कमेटी को भेज दिए गए। इस अधिवेशन में 97 डेली गेट ने भाग लिया। झुंझुनूं जिले के सचिव सूर्य प्रकाश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी सदस्यों ने जय किसान आंदोलन को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।